INDW vs AUSW Highlights: भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को सबसे बड़ी हार का गम दिया, सीरीज 1-1 से की बराबर

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND W vs AUS W 2nd ODI Highlights: स्‍मृति मंधाना (117) और गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को ऑस्‍ट्रेलिया को 102 रन के विशाल अंतर से मात दी।

मुल्‍लांपुर में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 49.5 ओवर में 292 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 40.5 ओवर में 190 रन पर ढेर हुई। इस जीत के साथ ही भारत ने मौजूदा सीरीज में 1-1 की बराबरी की। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा व अंतिम मैच शनिवार को खेला जाएगा।

IND W vs AUS W: दोनों टीमें-

भारत- प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, श्री चरणी, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, उमा छेत्री, सयाली सतघरे

ऑस्ट्रेलिया- एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, एलिसे पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट्ट, ग्रेस हैरिस, सोफी मोलिनेक्स, निकोल फाल्टम, चार्ली नॉट, डार्सी ब्राउन, जॉर्जिया वोल

Leave a Comment