INDW vs AUSW: बेथ मूनी ने दिल्ली की गर्मी के बावजूद तेज तर्रार शतकीय पारी खेली, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सीरीज के निर्णायक तीसरे और अंतिम महिला वनडे मैच में भारत के खिलाफ 412 रन बनाकर अपने रिकॉर्ड स्कोर की बराबरी की.
ऑस्ट्रेलिया ने 1997 में डेनमार्क के खिलाफ तीन विकेट पर 412 रन का स्कोर खड़ा किया था. ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह भारत के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया जो इससे पहले आठ विकेट पर 371 रन था. मूनी ने 79 गेंद में 138 रन की शतकीय पारी खेलकर मध्यक्रम में जोश दिखाया तो वहीं टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम के लिए युवा सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया वोल (81 रन), एलिस पैरी (68 रन) और कप्तान एलिसा हीली (30 रन) ने शुरू में आक्रामक तेवर दिखाए.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से 60 चौके और 5 छक्के लगे
कोटला की सपाट पिच पर भारत का गेंदबाजी आक्रमण बेबस नजर आया, जिसने 60 चौकों और पांच छक्कों से 270 रन लुटा दिए. मेजबान टीम का क्षेत्ररक्षण एक बार फिर खराब रहा जिसमें टीम ने कैच टपकाए और कई मौके गंवाए. सीरीज में अपनी पहली बड़ी पारी की तलाश में हीली ने पूरी ताकत झोंक दी और नयी गेंद से गेंदबाजी करनी वाली रेणुका ठाकुर और क्रांति गौड़ की गेंदों पर सात चौके जड़ दिए. हालांकि बाद में वह गौड़ का शिकार हुईं जिन्होंने उन्हें तीन मैच में इतनी ही बार आउट किया. फिर वोल और पैरी ने 107 रन की साझेदारी करके टीम को मजबूती दी.
भारतीय गेंदबाजों की खूब हुई कुटाई
दोनों ने भारत की अनिरंतर लेंथ का पूरा फायदा उठाया, लेकिन स्नेह राणा ने वोल को आउट करके टीम को सफलता दिलाई जो स्वीप करने के प्रयास में आउट हुईं. इसके बावजूद मूनी ने भारत को राहत की सांस नहीं लेने दी. बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने स्वीप और कट शॉट लगाए तथा स्पिनरों और तेज गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 23 चौके और एक छक्का जड़कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. भारत की अनुभवी ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 45वें ओवर में शानदार गेंदबाजी की जिसमें मूनी के रन आउट के साथ तीन विकेट गिरे. भारत ने अंत में विकेट हासिल किए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.
बेथ मूनी ने 57 गेंद पर जड़ा शतक
ऑस्ट्रेलिया की टॉप ऑर्डर बैटर बेथ मूनी ने 57 गेंद पर शतक ठोक दिया और एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. मूनी अब महिला क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाली संयुक्त रूप से दूसरी बल्लेबाज बन गई हैं. इस लिस्ट में पहला नाम ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग के नाम है, जिन्होंने 45 गेंद पर यह कारनामा किया है. दूसरे नंबर पर मूनी से पहले ऑस्ट्रेलिया की ही करेन रोल्टन ने भी 57 गेंद पर शतक जड़ा है. सूची में न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने शतक जड़ने के लिए 59 गेंद का सामना किया. पांचवें नंबर पर श्रीलंका की चमारी अटापट्टू का नाम आता है, जिन्होंने 60 गेंद पर शतक जड़ा है.