India Women vs Sri Lanka Women Live Streaming: अब शुरू होगी वर्ल्ड कप की जंग, कब, कहां और कैसे देखें भारत-श्रीलंका मैच?

India Women vs Sri Lanka Live Streaming, Cricket World Cup Match Start Time: एशिया कप के बाद अब वर्ल्ड कप की जंग शुरू होने जा रही है. 30 सितंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. इस महिला वनडे वर्ल्ड कप में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस दौरान कुल 31 मैच खेले जाएंगे. सभी टीमें लीग स्टेज में 7-7 मैच खेलेंगी. पाकिस्तान की टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी. 30 सितंबर को गुवाहाटी में होने वाले उद्घाटन समारोह में भी पाकिस्तान की महिला टीम हिस्सा नहीं लेगी.

इस मैदान पर खेला जाएगा पहला मैच

भारत और श्रीलंका के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप का पहला मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच शुरू होने से पहले वर्ल्ड कप का उद्घाटन समारोह भी होगा. इसमें पाकिस्तान को छोड़कर सभी सात टीमें हिस्सा लेंगी. इस टूर्नामेंट में भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड और बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीमें हिस्सा ले रही हैं. सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मुकाबला खेलेंगी. टॉप की चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाएगा.

IND vs SL : कब-कहां देखें Live Streaming?

भारत और श्रीलंका के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप का पहला मैच किस दिन खेला जाएगा?

महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत और श्रीलंका के बीच पहला मैच मंगलवार, 30 सितंबर को खेला जाएगा.

वर्ल्ड कप में भारत-श्रीलंका का मैच कितने बजे शुरू होगा?

भारत और श्रीलंका का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.00 बजे से शुरू होगा. इस मुकाबले का टॉस आधे घंटे पहले यानि दोपहर 2:30 बजे होगा.

भारत के किस मैदान पर भारत-श्रीलंका का मैच खेला जाएगा?

भारत और श्रीलंका के बीच ये मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारत-श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप के पहले मैच का प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा?

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास महिला वर्ल्ड कप के प्रसारण का अधिकार है. टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल स्टार स्पोर्ट्स 1/एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी/एचडी पर हिंदी और इंग्लिश भाषा में कमेंट्री के साथ ये मुकाबला देख सकते हैं.

भारत और श्रीलंका के मैच की Online Streaming किस प्लेटफॉर्म पर होगी?

मंगलवार 30 सितंबर को होने वाले इस मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग JIOHotstar की ऐप या वेबसाइट पर देख सकते हैं.