India Women vs Sri Lanka Women CWC: पहले खिताब के लिए टीम इंडिया शुरू करेगी सफर, इस रिकॉर्ड पर होगी मंधाना की नजर

India Women vs Sri Lanka Women Playing 11 For World Cup Match: दो बार महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचकर खिताब न जीत पाने वाली भारतीय महिला टीम इस बार इतिहास रचने के इरादे से मैदान में उतरेगी. वर्ल्ड कप में वो अपने अभियान की शुरुआत 30 सितंबर को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ करेगी. इस दौरान टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की नजर एक खास रिकॉर्ड पर है. स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में ऐतिहासिक पारी खेली थी.

स्मृति मंधाना हासिल कर सकती हैं ये मुकाम

टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना श्रीलंका के खिलाफ जब मैदान में उतरेंगी तो उनकी नजर एक खास रिकॉर्ड पर होगी. वो वनडे में 5000 रन पूरे करने से केवल 112 रन पीछे हैं. अगर वो श्रीलंका के खिलाफ 112 रन बना लेती हैं तो उनके वनडे क्रिकेट में 5000 रन हो जाएंगे. स्मृति ने 108 वनडे मैचों में 47.92 की औसत से 4888 रन बनाए हैं. इसमें 13 शतक और 32 अर्धशतक शामिल है.

इसके अलावा वो शतकों के मामले में न्यूजीलैंड की खिलाड़ी सूजी बेट्स को पीछे छोड़ सकती हैं. सूजी बेट्स के भी वनडे में 13 शतक हैं. महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग ने लगाए हैं. उन्होंने अब तक 15 शतक ठोके हैं. स्मृति के पास इस मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचने का बेहतरीन मौका है. श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के दौरान हरमनप्रीत कौर की टीम अपना रिकॉर्ड और बेहतर करने के इरादे से उतरेगी.

क्या है भारत और श्रीलंका का रिकॉर्ड?

महिला वनडे क्रिकेट में भारत और श्रीलंका की महिला टीमें अब तक 35 बार भिड़ी हैं. इसमें से 31 मुकाबलों में टीम इंडिया ने बाजी मारी है. केवल 3 मैचों में ही श्रीलंका की टीम जीत दर्ज कर पाई है. एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला. वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने श्रीलंका को तीन बार हराया है, जबकि श्रीलंका को एक मैच में जीत मिली है. श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू इस रिकॉर्ड को और बेहतर करना चाहेगी. दोनों टीमें इस वर्ल्ड कप का पहला मैच जीतना ही चाहेंगी.

वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत का प्रदर्शन

पांचवां वर्ल्ड कप खेल रहीं भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का इस बडे़ टूर्नामेंट में काफी शानदार रिकॉर्ड हैं. उन्होंने 22 पारियों में 51.52 की औसत से 876 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक ठोके हैं. श्रीलंकाई कप्तान अट्टापट्टू ने वर्ल्ड कप की 14 पारियों में 39.15 की औसत के साथ 509 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. गेंदबाजी में स्नेह राणा से टीम इंडिया को काफी उम्मीदे हैं. उन्होंने इस साल 11 वनडे में 25 विकेट लिए हैं.

ऐसी हो सकती है प्लेइंग-XI

भारतीय मिला टीम: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, राधा यादव, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, रेणुका सिंह ठाकुर

श्रीलंका महिला टीम: हासिनी परेरा, विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), पिउमी बदलगे, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), देवमी विहंगा, सुगंधिका कुमारी, मल्की मदारा, इनोका राणावीरा.