India Women vs Pakistan Women Live Score, Cricket World Cup: एक बार फिर भारत-पाकिस्तान मैच, कोलंबो में होगी टक्कर

India Women vs Pakistan Women Live Score, Cricket World Cup 2025 Updates: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लीग राउंड में टीम इंडिया अपना दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमों के बीच ये मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय महिला टीम की नजर लगातार दूसरी जीत पर रहेगी. उसने श्रीलंका के खिलाफ जीत के साथ आगाज किया था. वहीं, पाकिस्तान की टीम अपना पहला मैच हारकर आ रही है.

भारतीय महिला टीम का दबदबा

भारत और पाकिस्तान के बीच महिला क्रिकेट में अभी तक कुल 11 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इन सभी में भारतीय महिला टीम ने जीत दर्ज की है. इस दौरान वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का आमना-सामना 4 बार हुआ है और चारों ही बार भारत ने बाजी मारी है. पिछली बार 2022 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 107 रन से रौंदा था. यानी पुरुषों क्रिकेट की तरह महिला क्रिकेट में भी भारतीय टीम हमेशा पाकिस्तान पर भारी पड़ी है.

दोनों टीमों का स्क्वॉड:

भारतीय महिला टीम: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, क्रांति गौड, रेनुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, श्री चरणी.

पाकिस्तान महिला टीम: मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), एमान फातिमा, रमीन शमीम, शवाल जुल्फिकार, सैयदा अरूब शाह, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल, आलिया रियाज, सदफ शमास.