India Women vs Pakistan Women: न हाथ मिलेंगे, न मिलेंगे ‘लेवल’, टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान फिर करेगी सरेंडर

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के मुकाबलों का सिलसिला खत्म हुआ ही था कि अब फिर से भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर टकराने वाले हैं. एशिया कप 2025 के फाइनल के ठीक 7 दिन बाद रविवार 5 अक्टूबर को आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लीग राउंड में भारत और पाकिस्तान भिड़ने जा रहे हैं. इस मुकाबले का नतीजा क्या होगा, ये तो खेल पूरा खत्म होने के बाद ही पता चलेगा लेकिन अंदाजा लगाना ज्यादा मुश्किल नहीं है कि टीम इंडिया ही जीत की ज्यादा बड़ी दावेदार है. मगर मैच के नतीजे के साथ ही नजरें इस बात पर रहेंगी कि क्या एशिया कप की तनातनी महिला वर्ल्ड कप के मुकाबले तक भी पहुंचती है या नहीं?

रविवार को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में भारत और पाकिस्तान के बीच ये मैच खेला जाना है. वैसे तो टूर्नामेंट का असली मेजबान भारत है लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने से मना करने के कारण ही पाकिस्तान ने भी भारत आने से मना कर दिया था. यही कारण है कि पाकिस्तानी महिला टीम भी इस टूर्नामेंट में अपने मुकाबले श्रीलंका में ही खेल रही है. ऐसे में इस मैच पर भी दोनों देशों के हालिया तनाव और मेंस एशिया कप के विवादों की परछाई बनी रहनी तय है. खबरें आई हैं कि BCCI ने भारतीय टीम को पहले ही निर्देश दे दिए कि वो पाकिस्तानी टीम से हाथ न मिलाए, जैसा कि एशिया कप में दिखा था.

एशिया कप के ‘हैंडशेक’ विवाद के बाद से ही किसी के लिए भी ये अंदाजा लगाना ज्यादा मुश्किल नहीं है कि यहां भी यही स्थिति रहेगी. मगर इस मैच में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के हाथ तो नहीं ही मिलेंगे, दोनों टीम के प्रदर्शन का स्तर भी एक-दूसरे की बराबरी पर नहीं मिलेगा. वजह साफ है- भारतीय टीम पहले ही बेहद मजबूत है और इस वर्ल्ड कप में खिताब की दावेदार भी है. साथ ही अपने पहले ही मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर की टीम ने श्रीलंका को बिना किसी परेशानी के हरा दिया था. दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम बड़े संघर्षों के बाद क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में जीत के बाद इस टूर्नामेंट में पहुंच पाई थी. फिर उसकी शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और पहले ही मैच में बांग्लादेश के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा.