India Women vs Australia Women Playing 11 For World Cup Match: साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की चुनौती का सामना करेगी. 12 अक्टूबर को विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी तो वहीं भारतीय टीम जीत की राह पर लौटना चाहेगी. वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को तीन बार धूल चटाई है. अब वो जीत का चौका लगाने को बेताब है. इस दौरान टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर की नजर एक रिकॉर्ड पर टिकी हुई है.
जीत की राह पर लौटना चाहेगी टीम इंडिया
भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो जीत के साथ अपने पहले वर्ल्ड कप खिताब की तलाश की शानदार शुरुआत की, लेकिन साउथ अफ्रीका के हाथों उसे अपने अभियान की पहली हार का सामना करना पड़ा. अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी. वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ दो मैच जीते और श्रीलंका के खिलाफ उसका मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा. अब गत चैंपियन टीम इस टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
टीम इंडिया ने इतने मैचों में दर्ज की है जीत
महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 59 मैच हुए हैं. इसमें 48 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है, जबकि भारतीय महिला टीम केवल 11 बार ही जीत हासिल कर पाई है. हाल ही में हुए तीन वनडे मैचों की सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम किया था. भारत ने 2017 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया पर सबसे ऐतिहासिक जीत हासिल की थी, जहां उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया, जिसमें हरमनप्रीत कौर ने महिला वनडे में सबसे बड़ी पारियों में से एक खेलते हुए 115 गेंदों पर 171 रन बनाए थे.
महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया 13 बार आमने-सामने हुए हैं, जिनमें से 7 बार की चैंपियन टीम ने 10 बार जीत हासिल की है, जबकि भारतीय महिला टीम ने 3 यादगार जीत दर्ज की हैं, इसमें 2017 का सेमीफाइनल भी शामिल है. साल 2017 के बाद से वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ऑस्ट्र्लिया से जीत नहीं पाई है. इस दौरान टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर की नजर एक रिकॉर्ड पर टिकी हुई है.
हरमनप्रीत के पास इतिहास रचने का मौका
टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर महिला वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती हैं. फिलहाल सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन के नाम है. सोफी ने महिला वर्ल्ड कप में अब तक 28 मैचों में 23 छक्के लगाई हैं, वहीं दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज की बल्लेबाज डिएंड्रा डॉटिन हैं. उन्होंने 29 मैचों में 22 छक्के ठोके हैं. तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में हरमनप्रीत कौर का नाम है, वो अब तक 29 मुकाबलों में 20 छ्क्के लगा चुकी हैं. अगर वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 छक्के लगा लेती हैं तो वो सबसे आगे निकल जाएंगी.
दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारतीय महिला टीम: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, ऋचा घोष, श्री चरणी, क्रांति गौड़, रेनुका सिंह ठाकुर, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव.
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम: बेथ मूनी, एलिसा हीली (कप्तान), एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, किम गार्थ, अलाना किंग, डार्सी ब्राउन, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम, मेगन स्कुट, हीथर ग्राहम, फीबी लिचफील्ड.