India Women vs Australia Women: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारत की प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव, इस बड़ी खिलाड़ी को किया गया बाहर

Womens World Cup 2025 Semi-Final: महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस गंवाने के बाद कहा कि वो भी पहले बल्लेबाजी करना चाहती थीं. हालांकि उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खुलकर खेलने वाले हैं. वैसे टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. प्रतिका रावल तो चोट की वजह से बाहर हैं लेकिन हरलीन देओल को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है.

सेमीफाइनल में ये दो खिलाड़ी बाहर

टीम इंडिया ने खराब फॉर्म में चल रही हरलीन देओल को बाहर कर दिया वहीं उमा छेत्री को भी बेंच पर बैठाया गया है. प्लेइंग इलेवन में शेफाली की वापसी हुई है और ऋचा घोष भी प्लेइंग इलेवन में हैं. ऑस्ट्रेलिया ने भी एक बदलाव किया हैय वारेहम की जगह सोफी मोलिन्युक्स को मौका मिला है.

भारत की प्लेइंग इलेवन- स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, अमनजोत कौर, हमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, राधा यादव, दीप्ति शर्मा, श्री चरणी, रेणुका सिंह.