India vs West Indies Live Score, 2nd Test Match in Delhi, Day 2 Latest Updates in Hindi: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दमदार शुरुआत की. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेल के पहले दिन भारत ने 2 विकेट खोकर 318 रन बनाए. ओपनर यशस्वी जायसवाल 173 रन बनाकर नाबाद लौटे. इससे पहले साई सुदर्शन ने अपना दूसरा टेस्ट अर्धशतक जमाया लेकिन वो शतक करीब आकर 87 रन के स्कोर पर आउट हो गए. खेल के दूसरे दिन भारत की नजर बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाने पर है.
टीम इंडिया की नजर क्लीन स्वीप पर
दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच भारत ने एक पारी और 140 रन से अपने नाम किया था. वहीं, दूसरे मैच में भी भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. ऐसे में टीम इंडिया की नजर वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने पर रहने वाली है. हालांकि, टीम इंडिया इस मैच को ड्रॉ पर भी खत्म करती है तो भी सीरीज अपने नाम कर लेगी. बता दें, बतौर टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की ये पहले टेस्ट सीरीज जीत होगी.