India vs West Indies Live Score, 2nd Test, Day1: दिल्ली टेस्ट में कितने दिन टिकेगा वेस्टइंडीज? 38 साल से नहीं हारा भारत

India vs West Indies Live Score, 2nd Test Match in Delhi, Day 1 Latest Updates in Hindi: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब दिल्ली का दंगल है. वेस्टइंडीज के लिए ये इम्तिहान अहमदाबाद से भी मुश्किल होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली का मैदान भारतीय टीम का अभेद किला है, जहां उसने 1987 के बाद कोई टेस्ट नहीं गंवाया है. वेस्टइंडीज की टीम अहमदाबाद में ढाई दिन टिक सकी थी. ऐसे में वो भारत के खिलाफ दिल्ली में कितने दिन टिकेगी, कहना मुश्किल है.