India vs West Indies Live Score, 1st Test Match at Ahmedabad, Day 2 Latest Updates: अगर हम ये कहें कि अहमदाबाद टेस्ट में वेस्टइंडीज पर शिकंजा कसने को लेकर टीम इंडिया के लिए दूसरा दिन अहम रहने वाला हो सकता है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं होगा. दूसरे दिन भारतीय टीम अपने पहले दिन के स्कोर 2 विकेट पर 121 रन से आगे खेलने उतरेगी. पहले दिन भारत ने यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के विकेट गंवाए थे. जायसवाल ने 36 रन बनाए थे. जबकि सुदर्शन 7 रन बनाकर आउट हुए थे.
अच्छी बात ये है कि पहले दिन की ही तरह दूसरे दिन भी केएल राहुल और शुभमन गिल क्रीज पर बैटिंग करने उतरेंगे. केएल राहुल ने पहले दिन के खेल में अर्धशतक जड़ा था और अब दूसरे दिन वो उसे शतक में बदलना चाहेंगे. वहीं अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम शुभमन गिल का तो फेवरेट ग्राउंड है ही.