India vs West Indies Live, 1st Test Match at Ahmedabad, Day 3 Latest Updates: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया अपनी पकड़ मजबूत कर चुकी है. खेल के शुरुआती दो दिन भारतीय टीम के नाम रहे. पहले दिन गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और फिर दूसरे दिन बल्लेबाज छाए रहे. अब तीसरे दिन टीम इंडिया अपने स्कोर को आगे बढ़ाएगी और एक बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाना चाहेगी.
मजबूत स्थिति में टीम इंडिया
वेस्टइंडीज की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सकी और 162 रन पर ही ढेर हो गई. इसके जवाब में भारतीय टीम ने पहले दिन 2 विकेट खोकर 121 रन बनाए थे और फिर दूसरे दिन उसने इस स्कोर में 3 विकेट गंवाकर 327 रन जोड़ते हुए वेस्टइंडीज पर अपनी बढ़त को 286 रन तक पहुंचा दिया. यानी मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा के शतकों की मदद से 5 विकेट खोकर 448 रन बनाए. अब तीसरे दिन इस स्कोर में ज्यादा से ज्यादा रन जोड़ना चाहेगी, ताकी उसे आखिरी पारी में बल्लेबाजी ना करनी पड़े.