India vs USA Live Score, U19 Cricket World Cup 2026: 717 दिन बाद दिखेगा ये नजारा, थोड़ी देर में टॉस

India vs USA U19 Cricket World Cup, Live Cricket Score and Updates in Hindi: अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप का बिगुल बज चुका है. भारत का पहला मुकाबला अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 जीतने के अभियान में USA के साथ है. आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए बिल्कुल तैयार नजर आ रही है. वहीं दूसरी ओर USA टीम की कमान भी एक भारतीय के हाथ में ही है. उनके कप्तान का नाम उत्कर्ष श्रीवास्तव है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला बुलावायो में है.

717 दिन बाद दिखेगा ऐसा नजारा

भारत और USA की टीम U19 वनडे में दूसरी बार आमने-सामने हैं. पहली और आखिरी बार वो U19 वनडे में 717 दिन पहले टकराए थे, जिसमें भारत ने अमेरिकी टीम को 201 रन से हरा दिया था. भारत की अंडर 19 टीम ने पहले खेलते हुए 326 रन बनाए थे. जवाब में अमेरिकी टीम 125 रन ही बना सकी थी. भारत-USA के बीच वो मुकाबला 2024 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में 28 जनवरी को खेला गया था.