India vs South Africa Live Score, 3rd ODI: विशाखापट्टनम में खेला जाएगा डिसाइडर मैच, दांव पर सीरीज

India vs South Africa Live Score and Updates in Hindi: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज आखिरी मोड़ पर आ पहुंची है. सीरीज का विजेता कौन होगा इसका फैसला विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच से होगा. पहला मैच भारत ने जीता था, तो दूसरा साउथ अफ्रीका ने शानदार वापसी करते हुए अपने नाम किया था.

विशाखापट्टनम में टीम इंडिया का पलड़ा भारी

विशाखापट्टनम में टीम इंडिया का दबदबा रहा है. यहां खेले गए कुल 10 वनडे मैचों में भारत ने 7 में जीत हासिल की है, सिर्फ 2 में हार मिली है और एक मैच टाई रहा है. टीम इंडिया ने यहां आखिरी मैच साल 2023 में खेला था, तब उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा पड़ा था. वहीं, साउथ अफ्रीका इस मैदान पर पहली बार वनडे मैच खेलेगी. हालांकि उन्होंने 2019 में यहां एक टेस्ट और 2022 में एक टी-20 मैच खेला था, दोनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

दांव पर बादशाहत

टीम इंडिया ने अपने घर पर पिछले 10 सालों से साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है. टीम इंडिया को ये दबदबा जारी रखना है तो हर हाल में विशाखापट्टनम में जीत हासिल करनी होगी. वहीं, साउथ अफ्रीका की नजर 10 साल के बाद भारत में वनडे सीरीज जीतने पर रहेगी, जो कप्तान टेंबा बावुमा के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी. उनकी कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने इस दौरे पर टेस्ट सीरीज भी जीती थी.