India vs South Africa Live Score, 2nd Test: सीरीज बचाने उतरेगी टीम इंडिया, गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका से टक्कर

India vs South Africa 2025 Live Score, 2nd Test at Barsapara Stadium: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा. भारतीय क्रिकेट टीम इस मैदान पर पहली बार टेस्ट मैच खेलने वाली है. वहीं, टीम इंडिया पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 25 साल बाद घर पर टेस्ट सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है. सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

टीम इंडिया को मिला नया कप्तान

इस मुकाबले में भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्हें शुरुआती मैच में चोट का सामना करना पड़ा था. जिसके चलते वह इस अहम मैच से बाहर हो गए. उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी गई है. वह टेस्ट में कप्तानी करने वाले भारत के 38वें खिलाड़ी हैं. वहीं, एमएस धोनी के बाद पहली बार कोई भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज टेस्ट में कप्तानी करने जा रहा है.

गुवाहाटी टेस्ट के लिए समय में भी बदलाव किया गया है. मुकाबले का पहला सेशन सुबह 9 से 11 बजे के बीच होगा. उसके बाद 20 मिनट का टी-ब्रेक रखा जाएगा. यानी इस मैच में लंच से पहले टी-ब्रेक लिया जाएगा. फिर 11:20 से 1:20 के बीच दूसरा सेशन खेला जाएगा. उसके बाद 40 मिनट का लंच ब्रेक होगा. फिर तीसरा सेशन दोपहर 2 बज से 4 बजे तक चलेगा. दरअसल, गुवाहाटी सहित भारत के उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में सूरज जल्दी उग जाता है और जल्दी डूब भी जाता है. जिसके चलते इस मुकाबले को आधे घंटे पहले शुरू किया जाएगा.