India vs South Africa, Live Cricket Score and Updates in Hindi: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों में जुटी भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर मैदान पर उतर रही है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज चंडीगढ़ के नए स्टेडियम में होने जा रहा है. सीरीज के पहले ही मैच में टीम इंडिया ने बेहद एकतरफा अंदाज में साउथ अफ्रीका को 101 रन से रौंद दिया था और सीरजी में 1-0 की बढ़त ले ली थी. अब उसी रूप में टीम इंडिया फिर साउथ अफ्रीका पर दबदबा बनाने की उम्मीद करेगी.
पहले टी20 में हार्दिक का कहर
सीरीज के पहले मैच में हार्दिक पंड्या ने अपना जलवा दिखाया था. कटक में खेले गए उस मुकाबले में जहां टीम इंडिया के टॉप और मिडिल ऑर्डर के बाकी सभी बल्लेबाज संघर्ष करते रहे, वहीं चोट के बाद लौट रहे हार्दिक पंड्या ने सिर्फ 28 गेंदों में 59 रन कूट दिए. इसके दम पर भारतीय टीम ने 175 रन का दमदार स्कोर बनाया. इसके बाद वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने मिलकर साउथ अफ्रीका को सिर्फ 74 रन पर ढेर कर गिया.