India vs South Africa Live Score, 2nd ODI: सीरीज पर कब्जा जमाने उतरेगी टीम इंडिया, रायपुर में ऐसा है रिकॉर्ड

India vs South Africa Live Score and Updates in Hindi: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे की सीरीज का दूसरा मैच रायपुर में है. ये इस मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला पहला वनडे होगा. सिर्फ भारतीय टीम की भी अगर बात करें तो रायपुर में वो अपना दूसरा वनडे खेलता दिखेगा. इससे पहले एकमात्र वनडे उसने रायपुर के क्रिकेट ग्राउंड पर जनवरी 2023 में खेला था. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला वो वनडे 8 विकेट से जीता था. और, अब उम्मीद होगी कि जीत की वैसी ही कहानी वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी लिखे, ताकि 2-0 की अजेय बढ़त के साथ सीरीज पर कब्जा जमाया जा सके.

10 साल की बादशाहत को बरकरार रखने पर नजर

रायपुर वनडे जीतकर टीम इंडिया सीरीज पर तो कब्जा कर ही सकती है. उसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले 10 साल से जमी अपनी बादशाहत को भी बरकरार रख सकती है. टीम इंडिया अपने घर में पिछले 10 साल से साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है.

ये भी पढ़ें: IND vs SA मैच से पहले रायपुर स्टेडियम में क्यों आए थे 12 ट्रक?

रायपुर में भी रोहित-विराट पर नजर

रांची की ही तरह रायपुर में भी क्रिकेट फैंस की निगाहें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर रहने वाली है. रांची वनडे में रोहित ने अर्धशतक तो विराट कोहली ने शतक जमाया था.वनडेवर्ल्डकप 2027 में अभी दो साल है और ऐसे मेंकोहलीऔर रोहित के लिए हर मैच अपनीफिटनेसऔरफॉर्म को साबित करने का मौका है. अभी तक ये दोनों खिलाड़ी उन मौकों को पूरी तरह से भुनाते दिखे हैं.