India vs South Africa 2025 Live Score, 2nd Test at Barsapara Cricket Stadium: गुवाहाटी में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच अपने आखिरी दिन में पहुंच गया है और ये दिन भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए एक और बुरा अध्याय जोड़ता हुआ दिख रहा है. आज गुवाहाटी टेस्ट मैच का पांचवा और आखिरी दिन है और टीम इंडिया के सामने ये मैच बचाने की चुनौती है. साउथ अफ्रीका ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी 260 रन पर घोषित करते हुए टीम इंडिया को 549 रन का असंभव सा लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने सिर्फ 27 रन तक ही 2 विकेट गंवा दिए थे. अब आज उसके सामने ये मैच बचाने की मुश्किल चुनौती है.