India vs South Africa 2nd Test Day 1 Highlights: पहले दिन भारत ने चटकाए 6 विकेट, साउथ अफ्रीका ने बनाए 247 रन

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs South Africa 2nd Test Day 1 Live Score Updates: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA 2nd Test) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पीछे है। कोलकाता टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 रन से शर्मनाक हार दी थी।

अब भारत को सीरीज ड्रॉ कराने के लिए यह टेस्ट जीतना बेहद ही जरूरी है। वहीं, साउथ अफ्रीका की नजरें होगी कि वह ये टेस्ट मैच जीतकर 25 साल में पहली बार भारत में कोई टेस्ट सीरीज जीते।

दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले दिन के खेल तक 6 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा (3) विकेट लिए। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला।

Leave a Comment