IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बेहतरीन क्रिकेट तो देखने को मिला ही, इसके साथ-साथ पहला मैच चोट की वजह से भी सुर्खियों में रहा. कोलकाता टेस्ट में भारतीय कप्तान शुभमन गिल को चोट लगी थी जिसकी वजह से वो रिटायर्ड हर्ट हो गए. अब खबर ये है कि गुवाहाटी टेस्ट से पहले दो और खिलाड़ी अस्पताल पहुंच गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में साइम हार्मर और मार्को यानसन को ले जाना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका के ये दो खिलाड़ी कोलकाता टेस्ट में चमके थे लेकिन अब उन्हें अस्पताल जाना पड़ा है.
यानसन-हार्मर को क्या हुआ?
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसन और साइम हार्मर को कोलकाता के निजी अस्पताल में जांच के लिए ले जाया गया. RevSportz Global ने ये रिपोर्ट दी है, हालांकि अबतक ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर दोनों को क्या हुआ है. दोनों को चोट लगने की खबर तो सामने नहीं आई लेकिन ऐसा हो सकता है कि हार्मर और यानसन फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हों. वैसे अगर दोनों खिलाड़ी चोटिल होंगे तो ये साउथ अफ्रीका के लिए बहुत बड़ा झटका होगा. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने कोलकाता टेस्ट में कमाल प्रदर्शन किया था.
हार्मर ने लिए थे 8 विकेट
साइमन हार्मर तो भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. उन्होंने दोनों पारियों में 4-4 विकेट लेते हुए कुल 8 शिकार किए थे. हालांकि हार्मर का मानना था कि ये अवॉर्ड उनकी जगह टेंबा बावुमा को मिलना चाहिए था, जिन्होंने दूसरी पारी में अर्धशतक लगाकर टीम की जीत की नींव रखी थी. मार्को यानसन की बात करें तो इस खिलाड़ी ने भी मैच में पांच विकेट लिए थे. दूसरी पारी में वो राहुल और जायसवाल जैसे बल्लेबाजों का विकेट लेने में कामयाब रहे थे.