भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज मुल्लांपुर में खेला जाएगा. भारतीय टीम पहले मैच में एकतरफा जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है और आज 2-0 करने का लक्ष्य रखेगी. वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम सीरीज में वापसी करना चाहेगी. इस मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और उप-कप्तान शुभमन गिल की बल्लेबाजी फॉर्म चर्चा का विषय बनी हुई है. साल 2025 में सूर्यकुमार यादव ने 18 टी20 मैचों में केवल 196 रन बनाए हैं, जबकि शुभमन गिल ने पिछली 16 पारियों में केवल पांच बार 30 से अधिक रन बनाए हैं. यह प्रदर्शन दोनों खिलाड़ियों की क्षमता के अनुरूप नहीं है, खासकर आगामी टी20 विश्व कप को देखते हुए. देखें वीडियो