भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2026 में होने वाले मुकाबले का तो हर किसी को इंतजार है लेकिन उससे पहले बारी अंडर-19 एशिया कप 2025 की है. एशिया की दो सबसे बड़ी और मजबूत क्रिकेट टीम के बीच किसी भी स्तर और फॉर्मेट का मुकाबले देखने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं और ऐसी ही उत्सुकता अंडर-19 एशिया कप मैच के लिए भी है. इस उत्सुकता की एक बड़ी वजह 14 साल के वैभव सूर्यवंशी हैं, जो धमाकेदार बैटिंग कर रहे हैं. मगर ये मुकाबला कब खेला जाएगा, कहां इसे देख सकते हैं? अगर आपके मन में भी ये सारे सवाल हैं तो यहां उसके जवाब मिल जाएंगे.
भारत-पाकिस्तान की जीत से शुरुआत
शुक्रवार 12 दिसंबर से UAE के दुबई में ACC अंडर-19 मेंस एशिया कप 2025 टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. पहले दिन ही भारतीय टीम का मैच था, जहां आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारत ने मेजबान UAE को 234 रन के बड़े अंतर से हराया. वैभव सूर्यवंशी ने उम्मीद के मुताबिक धुआंधार बैटिंग की और सिर्फ 95 गेंदों में 171 रन की पारी खेली. दूसरी ओर पाकिस्तान ने भी शुक्रवार को ही अपना पहला मैच खेला और उसने भी 297 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. उसके लिए ओपनर समीर मिन्हास ने 177 रन की बड़ी पारी खेली. अब ये दोनों टीम आमने-सामने हैं.
India vs Pakistan U19 एशिया कप मैच- कब और कहां देखें?
U19 एशिया कप 2025 में कब खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान का मैच?
इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला रविवार 14 दिसंबर को खेला जाएगा.
भारत-पाकिस्तान का मैच कितने बजे शुरू होगा?
वनडे फॉर्मेट में खेले जा रहे इस टू्र्नामेंट के सभी मैच सुबह 10:30 बजे से शुरू हो रहे हैं. टॉस सुबह 10 बजे होगा.
दुबई में कहां खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान का मैच?
ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान का ये मैच दुबई के ICC एकेडमी ग्राउंड में खेला जाएगा.
भारत-पाकिस्तान मैच का टीवी पर प्रसारण कहां देख सकते हैं?
इस मैच का टीवी पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया जा रहा है और इसे सोनी स्पोर्ट्स टेन-1 चैनल पर देखा जा सकता है.
भारत-पाकिस्तान मैच की Online Streaming कहां देखी जा सकती है?
टीवी के अलावा अंडर-19 एशिया कप की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भी हो रही है और भारत-पाकिस्तान मैच की ये स्ट्रीमिंग Sony Liv पर देखी जा सकती है.