IND vs PAK, Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से एशिया कप 2025 में आमने-सामने होंगे. दोनों टीमों के बीच इस बार टक्कर सुपर-4 स्टेज पर हो रही है. फाइनल में पहुंचने के लिहाज से ये मुकाबला अहम है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? अपने किन 11 खिलाड़ियों के साथ कप्तान सूर्यकुमार यादव इस बार पाकिस्तान के खिलाफ उतरेंगे? अब तक के मुकाबलों से जो अंदाजा लगा है, उसके मुताबिक टीम इंडिया के पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन के मुकाबले पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच में 2 बदलाव देखने को मिल सकते हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 में टक्कर 21 सितंबर को है.
सुपर-4 के लिए टीम इंडिया कर सकती है 2 बदलाव
अब सवाल है कि सुपर-4 में पाकिस्तान से होने वाली टक्कर के लिए वो कौन से दो बदलाव होंगे, जो टीम इंडिया में देखने मिलेंगे? इस सवाल का जवाब अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के तौर पर देखने मिल सकता है. इन दोनों खिलाड़ियों को ओमान के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में मौका मिला था. जबकि इनके बदले जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया गया था. लेकिन, इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच के लिए बुमराह और वरुण की फिर से टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.
बुमराह और वरुण की हो सकती है वापसी
पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच के लिए बुमराह और वरुण अगर प्लेइंग इलेवन में आते हैं तो वो उम्मीद के मुताबिक अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा की जगह लेते दिखेंगे. अगर ऐसा हुआ तो भारतीय टीम फिर से उसी प्लेइंग इलेवन के साथ पाकिस्तान के खिलाफ खेलती दिखेगी, जिसके साथ ग्रुप स्टेज पर हुई भिड़ंत में खेला था.
ओपनिंग का जिम्मा अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के कंधे पर होगा. वहीं फर्स्ट डाउन सूर्यकुमार यादव उतरेंगे. जबकि उसके बाद तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल होंगे. भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो टीम में वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव जैसे स्पेशलिस्ट स्पिनर होंगे. जबकि तेज गेंदबाजी की कमान अकेले जसप्रीत बुमराह के हाथ में होगी. बुमराह को इस काम में ऑलराउंडर पंड्या और दुबे का साथ मिलता दिखेगा.
ऐसी हो सकती है पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह