India vs Pakistan Live Score: भारत और पाकिस्तान का U19 एशिया कप में संग्राम, अब तक ऐसा रहा है रिकॉर्ड

India vs Pakistan Live Score, U19 Asia Cup 2025 Match Live Updates: चलिए इंतजार की घड़ियां अब खत्म हुई. आ गया समय भारत और पाकिस्तान के बीच एक और मुकाबला देखने का. क्या हुआ ये घमासान अंडर 19 टीमों के बीच खेले जा रहे एशिया कप में हैं. रोमांच तो वही है, वैसा ही है, जो सीनियर टीमों के मुकाबले में घुला होता है. और फिर रोमांच को और बढ़ाने के लिए 14 साल के वैभव सूर्यवंशी भी तो हैं.

बड़ी जीत के साथ भारत-पाकिस्तान का आगाज

अंडर 19 एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का ये दूसरा मुकाबला होगा. इससे पहले दोनों टीमों ने ही टूर्नामेंट में अपना आगाज बड़ी जीत के साथ किया था. भारत वे मलेशिया को 234 रन के बड़े अंतर से हराया था तो पाकिस्तान ने 297 रन से मलेशिया को धूल चटाई है. अब बड़ी जीत की कहानी लिखने वाली दोनों टीमें- भारत और पाकिस्तान- आपस में टकराएंगी.