India vs Pakistan Final Live Score, Asia Cup 2025, Todays Match Updates in Hindi: 9 सितंबर से शुरू हुआ एशिया कप 2025 का सफर अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला, खिताबी मुकाबला, फाइनल मुकाबला शुरू होने को है, जिसमें भारत और पाकिस्तान एक दूसरे को चुनौती देते दिखेंगे. एशिया कप के 41 साल के इतिहास में ये पहली बार है जब भारत-पाकिस्तान फाइनल में भिडे़ेंगे. इसीलिए, कहा जा रहा है ऐसा फाइनल हो रहा पहली बार.
एशिया कप 2025 में भारत-पाक की तीसरी टक्कर
भारत और पाकिस्तान की एशिया कप 2025 में ये तीसरी टक्कर होगी. इससे पहले दो मुकाबले उसने ग्रुप स्टेज और सुपर-फोर स्टेज पर भारत के खिलाफ खेले और दोनों ही हारे. लेकिन, तीसरी टक्कर जरा अलग है. इसमें दबाव अलग है. क्योंकि मुकाबला फाइनल का है. क्या भारत अपने अजेय सिलसिले को टूर्नामेंट में बरकरार रखते हुए इसे भी जीतने में कामयाब रहेगा. या फिर भारत के खिलाफ टूर्नामेंट्स के फाइनल में बेहतर रिकॉर्ड रखने वाला पाकिस्तान कुछ खास करके दिखाएगा?
एशिया कप के इतिहास में भारत सबसे सफल टीम रहा है. उसने अब तक 8 बार ये टूर्नामेंट जीता है. वहीं पाकिस्तान ने सिर्फ 2 बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा जमाया है.