India vs Pakistan Live Score, Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का संग्राम, विवाद और बवाल ने घोला रोमांच

India vs Pakistan Live Score, Asia Cup 2025, Todays Match Latest Updates: भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 में एक बार फिर से आमने-सामने होने जा रहे हैं. इस बार मुकाबला सुपर-4 का है. ये इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच होने वाला दूसरा मैच होगा. इससे पहले ग्रुप स्टेज पर पहली बार ये दोनों टीमें टकराईं थी, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को हराया था. भारत-पाकिस्तान के बीच सुपर फोर का मुकाबला भी दुबई में है.

भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला ये 15वां T20 मुकाबला होगा. इससे पहले खेले 14 T20 में भारत का पलड़ा 11-3 से पाकिस्तान पर भारी है. बात अगर T20 एशिया कप की करें तो यहां अब तक खेले 4 मैचों में 2-2 से रिकॉर्ड बराबर हैं. वहीं वनडे फॉर्मेट भी मिलाकर भारत और पाकिस्तान एशिया कप के इतिहास में अब तक 20 बार भिड़े हैं, जिसमें 11 बार भारत जीता है, जबकि 6 बार पाकिस्तान जीता है. वहीं 3 मुकाबले दोनों टीमों के बीच बेनतीजा रहे हैं.