IND vs PAK, Asia Cup 2025: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के खिलाफ एक बार फिर पाकिस्तानी टीम को भिड़ना है और इस मैच से पहले उसके अपने ही पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर ने पाकिस्तान की टीम की घनघोर बेइज्जती की है. बात हो रही है रमीज राजा की जिन्होंने पाकिस्तान की टीम को बेहद कमजोर बताते हुए कहा कि ये टीम दुनिया की टॉप 5 टीमों को हराने का दम नहीं रखती है. पाकिस्तान की टीम सिर्फ 6 से 10 नंबर तक की टीमों को ही हरा सकती है. रमीज राजा ने एक इंटरव्यू में सरेआम ये बात कही और उनका ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
रमीज राजा ने अपनी ही टीम को बेइज्जत किया
रमीज राजा ने पाकिस्तान के एक टीवी शो में पाकिस्तानी टीम की धज्जियां उड़ाई. एंकर ने रमीज राजा से पूछा कि पाकिस्तान में सबसे बड़ी बहस है कि बाबर आजम और रिजवान को क्या वापस लाना चाहिए, तो आप किस तरफ खड़े हैं. इसपर रमीज राजा ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि बाबर और रिजवान दोनों की टीम में वापसी हो. मैं इनकी साइड पर खड़ा हूं. हम कब तक बड़े टूर्नामेंट में एकतरफा मैच हारते रहेंगे, इस पर फैसला लेना होगा. ये टीम मैंने बहुत पास से देखी है. इस टीम में नंबर 6,7,8,9,10 वाली टीमों को हराने का दम है. 1,2,3,4,5 नंबर की टीमों से हमारी टीम पिटेगी. ‘
Ramiz Raja
“Babar Rizwan should be back in the team. This current team is only capable of defeating lower ranked teams “pic.twitter.com/4m6XUh2HMF
— Hassan Abbasian (@HassanAbbasian) September 21, 2025
पाकिस्तान की टीम पर सवाल
रमीज राजा की बात में दम भी दिखाई दे रहा है. एशिया कप में सिर्फ फखर जमां का औसत 40 से ज्यादा का है. बाकी हर बल्लेबाज रनों के लिए तरस रहा है. सैम अय्यूब का तो ये हाल है कि उन्होंने तीनों मैचों में खाता नहीं खोला है. साहिबजादा फरहान ने सिर्फ 87 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. सलमान आगा का स्ट्राइक रेट 50 से थोड़ा ज्यादा है और उनका एवरेज भी 7.66 है. साफ है जब इस तरह का प्रदर्शन पाकिस्तानी बल्लेबाज करेंगे तो सवाल तो उठेंगे ही.