हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस के सबसे धमाकेदार मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टक्कर मॉन्ग कॉक में हो रही है. भारतीय कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस गंवाया और पाकिस्तान ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारत को उथप्पा और भरत चिपली ने तेज शुरुआत दिलाई. उथप्पा ने छक्के से खाता खोला और भरत चिपली ने भी आते ही ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की. उथप्पा ने महज 11 गेंदों में 28 रन जड़े. इसके बाद स्टुअर्ट बिन्नी बैटिंग करने आए और वो एक चौका लगाकर अगली गेंद पर आउट हो गए.
भरत चिपली ने बनाए 24 रन
भरत चिपली भी पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए. उन्होंने 13 गेंदों में 24 रन बनाए. इस खिलाड़ी ने 2 छक्के और 2 चौके लगाए लेकिन उन्होंने कुछ डॉट बॉल्स खेलीं.
पाकिस्तान की टीम: ख्वाजा नफे, अब्दुल समद, माज सदाकत, शाहिद अजीज, अब्बास अफरीदी और मुहम्मद शहजाद
भारत की टीम: दिनेश कार्तिक, रॉबिन उथप्पा, स्टुअर्ट बिन्नी, अभिमन्यु मिथुन, भरत चिपली और शाहबाज नदीम.