India vs Pakistan Dubai Stadium Pitch-Weather Report: दुबई की पिच पर टॉस हारे तो समझो मैच गया!

Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच अब सुपर 4 राउंड में टक्कर होने वाली है. लीग स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में मात दी थी. अब सवाल ये है कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सुपर-4 की जंग कौन जीतेगा? आइए आपको बताते हैं इस मैच में इस्तेमाल होने वाली पिच के बारे में जिसमें टॉस की बहुत अहम भूमिका होने वाली है. दुबई में सिक्के की बाजी हारने वाली टीम को तगड़ा नुकसान हो सकता है.

IND vs PAK एशिया कप 2025: पिच रिपोर्ट

दुबई क्रिकेट स्टेडियम की पिच अब तक धीमी रही है, हालांकि अबु धाबी के मुकाबले यहां ठीक-ठाक स्कोर बना है. दुबई की पिच पर बड़े शॉट खेलने के लिए आपको थोड़ा सेटल होने की जरूरत है, कम से कम मिडिल ओवर में तो ऐसा ही है. दुबई स्टेडियम की पिच पर स्पिनर्स बड़ा खतरा साबित हुए हैं. इस टूर्नामेंट की बात करें तो दुबई में खेले गए 6 में से 4 मैच बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती है. वहीं भारत-पाकिस्तान मैच की बात करें तो यहां खेले गए चारों मैचों में चेज़ करने वाली टीम जीती है. पिछले मैच में भी भारत ने पाकिस्तान को चेज़ करते हुए हराया था. मतलब साफ है सुपर-4 के इस मैच में भी टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करना सही रहेगा.

IND vs PAK: मौसम की रिपोर्ट

दुबई में काफी ज्यादा गर्मी है. रविवार को मैच के दौरान भी तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. गर्मी की वजह से दूसरी पारी में गेंदबाजी करना और मुश्किल है. दुबई में रात को तापमान गिर जाता है और मैदान पर ओस पड़ती है जिससे स्कोर को बचा पाना मुश्किल साबित होता है.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा , शुभमन गिल , सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या , शिवम दुबे , अक्षर पटेल , जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव .

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, फखर जमान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, फहीम अशरफ, अबरार अहमद, हारिस रऊफ.