U19 Asia Cup 2025: अंडर 19 एशिया कप के पांचवें मैच में भारत ने पाकिस्तान को 90 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 240 रन बनाए जवाब में पाकिस्तानी टीम स्कोर चेज़ नहीं कर पाई. दुबई की पिच पर भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी महज 5 रन बना सके. कप्तान आयुष म्हात्रे भी 38 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसके बाद तीन भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को धूल चटाने में अहम भूमिका निभाई.
इन 3 खिलाड़ियों ने दिलाई भारत को जीत
भारत की जीत में बल्लेबाज एरॉन जॉर्ज, ऑलराउंडर कनिष्क चौहान और तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन ने शानदार प्रदर्शन किया. एरॉन जॉर्ज ने 88 गेंदों में 85 रन बनाए. कनिष्क चौहान ने 46 रनों की पारी खेली और इसके साथ-साथ 3 विकेट हासिल किए. वहीं तेज गेंदबाज दीपेश ने महज 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. (खबर अपडेट हो रही है)