India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान के बीच अब नहीं होगा मैच, एशिया कप में आया भूचाल

Pakistan out of Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एशिया कप 2025 में अब कोई मैच होने की संभावना नहीं है. पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ मैच नहीं खेलने का फैसला लिया जिसके बाद ये टीम एशिया कप से बाहर हो गई है. बता दें पाकिस्तान की टीम अगर यूएई के खिलाफ मैच में जीत हासिल करती तो वो सुपर 4 में पहुंच सकती थी, जहां एक बार फिर वो टीम इंडिया से भिड़ती. ये मुकाबला 21 सितंबर खेला जाना था. हालांकि पाकिस्तान ने नो हैंडशेक विवाद के बाद चौंकाने वाला फैसला लेते हुए खुद को एशिया कप से बाहर कर लिया है.

मैदान नहीं पहुंची पाकिस्तानी टीम

पाकिस्तान की टीम को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यूएई के खिलाफ मैच खेलना था लेकिन ये टीम समय पर मैदान ही नहीं पहुंची. पाकिस्तानी टीम के होटल के बाहर बस खड़ी थी लेकिन कोई खिलाड़ी उसमें नहीं बैठा. इसके बाद ये खबर आई कि पाकिस्तान ने एशिया कप से नाम वापस ले लिया है.

मैच रेफरी विवाद के बाद पाकिस्तान ने लिया फैसला

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ मैच में हैंडशेक विवाद के बाद मैच रेफरी पर कार्रवाई की मांग की थी लेकिन आईसीसी ने इससे इनकार कर दिया. पीसीबी ने आरोप लगाया था कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने ही दोनों टीमों को हाथ नहीं मिलाने की बात कही थी लेकिन आईसीसी ने इस बात को गलत पाया. इसके बाद पीसीबी ने आईसीसी को दूसरा मेल किया जिसे फिर रिजेक्ट कर दिया गया. आईसीसी के इस फैसले के बाद पीसीबी ने अपनी टीम को एशिया कप से बाहर कर दिया है.

पाकिस्तान को होगा तगड़ा नुकसान

पाकिस्तान के बाहर होने से एशियन क्रिकेट काउंसिल को भी तगड़ा नुकसान होगा क्योंकि भारत-पाकिस्तान मैच में काफी आर्थिक फायदा होता है. यही नहीं पाकिस्तान को इसका ज्यादा नुकसान होगा क्योंकि एशियन क्रिकेट काउंसिल जो रेवेन्यू पाकिस्तान को देती है वो शायद उसे नहीं मिलेगा. ये रकम 141 करोड़ रुपये तक है.