Asia Cup 2025: भारत ने पाकिस्तान को लीग राउंड में हराने के बाद अब सुपर 4 राउंड में भी आराम से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 171 रन बनाए जवाब में भारत ने अभिषेक शर्मा-शुभमन गिल की दमदार पारियों के दम पर ये लक्ष्य आसानी से 18.5 ओवर में हासिल कर लिया. भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 39 गेंदों में 74 रन बनाए. अभिषेक ने 6 चौके और 5 छक्के लगाए. शुभमन गिल ने भी 28 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़े और इसके साथ ही पाकिस्तान को भारत ने फिर पीट दिया.
अभिषेक शर्मा-गिल ने जीता दिल
पाकिस्तान के स्कोर का पीछा करने उतरे अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पावरप्ले में पावरफुल खेल दिखाया. दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले में 69 रन जोड़े. गिल और शर्मा ने सिर्फ 4.4 ओवर में 50 रनों की साझेदारी कर अपने इरादे जाहिर कर दिए. अभिषेक ने शुरुआत तो धीमी की लेकिन 24 गेंदों में ही वो अर्धशतक तक पहुंच गए. गिल ने क्लास दिखाई और शर्मा ने पावरहिटिंग और इसके साथही दोनों ने 52 गेंदों में टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया. भारत का पहला विकेट 10वें ओवर में शुभमन गिल के तौर पर गिरा, वो फहीम अशरफ की बेहतरीन अंदर आती गेंद पर बोल्ड हुए. गिल 47 रन बना सके.
इसके बाद टीम इंडिया ने कप्तान सूर्यकुमार यादव का विकेट गंवाया, वो खाता तक नहीं खोल सके. इसके बाद अभिषेक शर्मा से उम्मीद थी कि वो शतक बनाएंगे लेकिन 74 रन पर उन्होंने अबरार अहमद को विकेट थमा दिया. खैर इसके बाद तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने अच्छी साझेदारी कर आसानी से टीम इंडिया को जीत तक पहुंचा दिया.
भारत ने गेंदबाजी में किया अच्छा कमबैक
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए लेकिन एक समय ऐसा था जब ये स्कोर 200 तक जा सकता था. पाकिस्तान ने पहले 10 ओवर में 91 रन बना लिए थे और उनका एक ही विकेट गिरा था लेकिन इसके बाद अगले 7 ओवरों तक टीम इंडिया ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर नकेल कसी. साहिबजादा फरहान ने 58 रन बनाए लेकिन मिडिल ओवर्स में मोहम्मद नवाज ने 19 गेंदों में 21 ही रन बनाए. हुसैन तलत ने 11 गेंद में 10 रन बनाए, इससे पाकिस्तान का नेट रनरेट ड्रॉप हुआ.
आखिरी दो ओवर में फहीम अशरफ ने 8 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाकर किसी तरह पाकिस्तानी स्कोर को 171 तक पहुंचाया. भारत के लिए शिवम दुबे ने 2 विकेट लिए. कुलदीप यादव और पंड्या ने एक-एक विकेट लिया. लेकिन बुमराह ने 4 ओवर में 45 रन लुटा दिए. खैर टीम इंडिया ने अंत में आसानी से मैच जीत लिया जो सबसे अहम बात है.