India Vs Pakistan: पाकिस्तान हमारा दुश्मन है…एशिया कप में बवाल के बाद अब BCCI ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दिया ये आदेश

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच जो बवाल देखने को मिला कुछ वैसा ही अब महिला वर्ल्ड कप 2025 में 5 अक्टूबर को देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आदेश दिया है कि वो पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ ना मिलाएं. बड़ी बात ये है कि बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने पाकिस्तान को इस मैच से पहले दुश्मन देश बता दिया है. ऐसे में अब इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले में अब और ज्यादा तल्खी देखने को मिल सकती है.

भारत-पाकिस्तान मैच में फिर दिखेगी तल्खी

भारत और पाकिस्तान की महिला टीम रविवार को आमने-सामने होंगी और इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने महिला टीम को सलाह दी है कि वो पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बिल्कुल हाथ ना मिलाए. टीम इंडिया को हाथ ना मिलाने का संदेश एक अक्टूबर को ही दिया गया. रिपोर्ट के मुताबिक,’टीम विश्व कप के दौरान पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाएगी. बीसीसीआई के उच्चाधिकारियों ने टीम को इस बारे में बता दिया है.भारतीय बोर्ड अपने खिलाड़ियों के साथ खड़ा रहेगा.’ बता दें टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने कोलंबो गई है. पाकिस्तान और भारत के बीच तल्खियों की वजह से पीसीबी ने अपनी टीम को भारत नहीं भेजा है, इसलिए ये मुकाबला कोलंबो में हो रहा है.

एशिया कप की ट्रॉफी पर तकरार जारी

एक ओर जहां भारत-पाकिस्तान की महिला टीमों का मैच होने वाला है वहीं दूसरी ओर पीसीबी और बीसीसीआई के बीच एशिया कप ट्रॉफी को लेकर तकरार जारी है. बता दें एशिया कप का फाइनल जैसे ही टीम इंडिया ने जीता एसीसी चीफ मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी ही गायब करवा दी. टीम इंडिया को अबतक एशिया कप की ट्रॉफी नहीं मिली है. इस मुद्दे पर बीसीसीआई ने अब पीसीबी चीफ को अल्टीमेटम दे दिया है. ऐसी खबरें हैं कि अगर मोहसिन नकवी ने टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं दी तो दुबई पुलिस से उनकी शिकायत भी की जा सकती है.