India vs Oman Match Highlights: ओमान के हाथों बाल-बाल बची टीम इंडिया, अगर अभिषेक न होते तो पुत जाती मुंह में कालिख

India vs Oma

India vs Oman Match Highlights: एशिया कप 2025 का हालिया मुकाबला भारत और ओमान के बीच अबुधाबी के मैदान में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही लेकिन बाद में आने वाले बल्लेबाजों ने कुछ बेहतरीन शॉट्स खेल कर टीम को मजबूती दी।

भारत बनाम ओमान (India vs Oman) मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर 188 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान की टीम ने शुरुआत तो शानदार तरीके से की थी। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजों ने रन गति को धीमी कर दी और इसका खामियाजा उन्हें भुगतने को मिला है।

India vs Oman Match Highlights: भारतीय टीम ने बनाए 188 रन

India vs Oman Match Highlights
India vs Oman Match Highlights

भारत बनाम ओमान (India vs Oman) मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पारी की शुरुआत करने आई शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ज्यादा देर तक मैदान में नहीं टिक पाई और 6 रनों के स्कोर पर भारतीय टीम को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा।

इसके बाद अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने पारी को संभाला और स्कोर को 72 रनों तक पहुंचाया। इसके बाद अभिषेक शर्मा आउट हो गए और फिर विकेटों के गिरने का क्रम शुरू हो गया। लेकिन इस दौरान रन गति धीमी नहीं हुई और बड़े शॉट लगते रहे। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान 188 रन बनाए। भारत के लिए मैच में संजू सैमसन ने सर्वाधिक 45 गेदों में 56 रनों की पारी खेली। ओमान के लिए आमिर कलीम, शाह फैसल और जीतेन रामानंदी ने 2-2 विकेट लिए।

India vs Oman Match Highlights: रनचेज करने में फेल हुई ओमान

India vs Oman Match Highlights
India vs Oman Match Highlights

भारत बनाम ओमान (India vs Oman) मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान के सामने 189 रनों का लक्ष्य दिया था। ओमान की टीम ने इस मुकाबले में बल्लेबाजी तो अच्छी ही की थी लेकिन उनका रनरेट बेहद ही कम था और इसी वजह से टीम बड़े स्कोर का पीछा करने में फेल हो गई है। ओमान की टीम ने इस मुकाबले में 20 ओवरों में 4 विकेटों के नुकसान पर 167 रन बनाए और मुकाबले में इन्हें 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। ओमान की टीम के लिए आमिर कलीम और हम्माद मिर्जा ने अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – एशिया कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका! चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ कप्तान, अब 38 वर्षीय खिलाड़ी संभालेगा कमान

अभिषेक शर्मा एक बार फिर से बने संकट मोचन

India vs Oman Match Highlights: Team India narrowly escaped defeat at the hands of Oman, if Abhishek had not been there, they would have been blackened.
India vs Oman Match Highlights: Team India narrowly escaped defeat at the hands of Oman, if Abhishek had not been there, they would have been blackened.

भारत बनाम ओमान (India vs Oman) मैच में अभिषेक शर्मा ने छोटी किंतु आक्रमक पारी खेली और इस पारी की वजह से ही भारतीय टीम बदा स्कोर करने में सफल हो पाई है। इस मैच में खेलते हुए अभिषेक शर्मा ने 15 गेदों में 38 रनों की पारी खेली और इस दौरान इन्होंने 5 चौकों और 2 छक्के लगाए। अभिषेक की आक्रमक पारी की वजह से बाकी के बल्लेबाजों को पर्याप्त समय खुद को सेट करने के लिए मिल जाता है। इस टूर्नामेंट में यूएई के खिलाफ खेलते हुए इन्होंने 30 और पाकिस्तान के खिलाफ 31 रनों की पारी खेली थी।

FAQs

India vs Oman मुकाबला कहाँ खेला गया था?
India vs Oman मुकाबला अबुधाबी के मैदान में खेला गया था।
India vs Oman मैच में संजू सैमसन ने कितने रन बनाए हैं?
India vs Oman मैच में संजू सैमसन ने 45 गेदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – 844 दिन बाद इस खतरनाक गेंदबाज की वापसी फिक्स, West Indies Test Series में Jasprit Bumrah को करेगा रिप्लेस

The post India vs Oman Match Highlights: ओमान के हाथों बाल-बाल बची टीम इंडिया, अगर अभिषेक न होते तो पुत जाती मुंह में कालिख appeared first on khelja.