Asia Cup 2025 में अपने आखिरी लीग मैच में भी टीम इंडिया ने जीत हासिल की. भारत ने अबु धाबी में खेले मुकाबले में ओमान को 21 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 188 रन बनाए लेकिन जवाब में ओमान के बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सभी का दिल जीता. ओमान ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 167 रन बनाए. ओमान के लिए 43 साल के खिलाड़ी आमिर कलीम ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए. हमाद मिर्जा ने भी 33 गेंदों में 51 रन बनाए. जतिंदर सिंह ने 33 गेंदों में 32 रन बनाए. भारत की गेंदबाजी औसत रही. हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला.
सैमसन ने लगाया अर्धशतक
भारतीय पारी की शुरुआत खराब रही. शुभमन गिल एक बार फिर फेल रहे, वो 5 रन बनाकर बोल्ड हुए. इसके बाद अभिषेक शर्मा ने अपने ही अंदाज में बैटिंग करते हुए 15 गेंदों में 38 रन बनाए.उनके बल्ले से 2 छक्के और 5 चौके निकले. संजू सैमसन ने भी 45 गेंदों में 56 रन बनाए. हार्दिक पंड्या एक ही रन बना पाए. हालांकि मिडिल ऑर्डर में अक्षर पटेल ने 26 और तिलक वर्मा ने 29 रनों का योगदान दिया. टीम इंडिया ने ओमान को 189 रनों का टार्गेट दिया.
भारत की औसत गेंदबाजी
ओमान के खिलाफ भारत के गेंदबाज धारदार नहीं दिखाई दिए. हार्दिक पंड्या ने जरूर 4 ओवर में महज 26 रन देकर अच्छी गेंदबाजी की लेकिन उनके अलावा अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे की जमकर धुनाई हुई. पिछले दो मैच के हीरो कुलदीप यादव तीसरे मैच में एवरेज साबित हुए. ओमान के ओपनरों ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े और इसके बाद आमिर कलीम और हमाद मिर्जा ने टीम का स्कोर 149 रनों तक पहुंचाया लेकिन अंतिम ओवरों में टीम इंडिया का अनुभव ओमान पर भारी पड़ा.