India vs New Zealand, Live Cricket Score and Updates in Hindi: टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज अभी तक काफी शानदार रही है. वह 2-0 से आगे चल रही है. सीरीज का तीसरा मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया की नजर इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर रहेगी. वहीं, न्यूजीलैंड को सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में ये मुकाबला जीतना होगा.
गुवाहाटी में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
भारत ने गुवाहाटी में अब तक चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया सिर्फ 1 मैच में ही बाजी मार पाई है. वहीं, 2 मैचों में हार का सामना किया है और 1 मैच का नतीजा नहीं निकला था. भारत ने गुवाहाटी में आखिरी बार टी20 मैच 2023 में खेला था, तब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसे हार मिली थी. टीम इंडिया 222 रन बनाने के बाद भी टारगेट को डिफेंड नहीं कर सकी थी.
दोनों टीमों के स्क्वॉड
भारतः सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, इशान किशन (विकेटकीपर).
न्यूजीलैंडः मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसेवेल, मार्क चैपमैन, क्रिस्टियन क्लार्क, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी, विल यंग.