ये मुकाबला वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये कोटांबी स्टेडियम पर खेला जाने वाला पहला मेंस इंटरनेशनल मैच होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे की तैयारी के लिए भारतीय टीम ने 7 जनवरी से ही वडोदरा में अपना डेरा जमा रखा है.
न्यूजीलैंड ने भारत में नहीं जीती वनडे सीरीज
न्यूजीलैंड ने आज तक भारत में कोई भी वनडे सीरीज नहीं जीती है. इस बार भी उनके लिए भारत को भारत में हराना टेढ़ी खीर की तरह है. इसके पीछे घर में टीम इंडिया का दबंगई वाला रिकॉर्ड को है ही. उसके अलावा न्यूजीलैंड की टीम भी अपने फुल स्ट्रेंथ में नहीं है. टीम के कई बड़े नाम जैसे- केन विलियमसन, मिचेल सैंटनर, टॉम लैथम, रचिन रवींद्र, जैकब डफी- इस दौरे पर उसके साथ नहीं है.टीम इंडिया ने साल 2020 से अब तक भारत में खेले 10 बाइलेटरल वनडे सीरीज में से 9 जीते हैं. एक सीरीज जो उन्होंने गंवाई वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रही, जो उन्होंने साल 2023 में खेली थी.
शुभमन गिल पहली बार भारत में खेले वनडे में संभालेंगे कमान
भारत-न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल के लिए खास रहने वाला है. ये सीरीज गिल के लिए स्पेशल इसलिए है क्योंकि इसके जरिए वो भारत में पहली बार वनडे टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे.