IND VS BAN: एशिया कप के सुपर 4 राउंड में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बड़ी खबर ये है कि इस मैच में बांग्लादेश का कप्तान ही बदल गया है. टी20 कप्तान लिट्टन दास को प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई थी जिसकी वजह से वो भारत के खिलाफ मैच से बाहर हो गए. बांग्लादेश ने टीम में कुल 4 बदलाव किए. भारतीय टीम ने पहली बार इस टूर्नामेंट में टॉस गंवाया और सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वो पहले बल्लेबाजी से भी खुश हैं. सूर्यकुमार यादव ने बताया कि टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
भारत की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
सैफ हसन, तंजिद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमॉन, तौहिद ह्रदॉय, शमीम हुसैन, जाकिर अली, मोहम्मद सैफुद्दीन, रिषाद हुसैन, तंजिम हसन साकिब, नसुम अहमद और मुस्तफिजुर रहमान.