IND vs BAN: एक ओर जहां भारत और बांग्लादेश के बीच तकरार का माहौल है वहीं दूसरी ओर अब इन दोनों मुल्कों की टीम आपस में भिड़ते नजर आएगी. अंडर 19 वर्ल्ड कप में 19 जनवरी को भारत की टक्कर बांग्लादेश से होगी. भारत ने अपने पहले मैच में यूएसए को हराकर शानदार शुरुआत की लेकिन अब उसका मकसद बांग्लादेश के खिलाफ भी ऐसा ही प्रदर्शन करना होगा. बता दें पांच बार की चैंपियन टीम इंडिया ने बारिश से प्रभावित मैच में अमेरिका को सिर्फ 107 रनों पर ऑल आउट करके छह विकेट से जीत दर्ज की थी. दाएं के तेज गेंदबाज हेनिल पटेल ने 7 ओवरों में महज 16 रन देकर 5 विकेट हासिल कर प्लेयर ऑफ द मैच हासिल किया था.
पहले मैच में बैटिंग रही थी नाकाम
भारत ने पहला मैच जीत तो लिया लेकिन टीम का टॉप ऑर्डर यूएसए के खिलाफ फेल रहा. वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा अमेरिकी गेंदबाजों के सामने फेल रहे. हालांकि अभिज्ञान कुंडू ने अच्छी बैटिंग कर टीम को मैच जिता दिया. बांग्लादेश की गेंदबाजी और ज्यादा मजबूत है, ऐसे में टीम इंडिया को बैटिंग के मोर्चे पर एहतियात बरतनी होगी. बांग्लादेश के पास एक मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है, जिसमें तेज गेंदबाज इकबाल हुसैन और अल फहद खास हैं. इन गेंदबाजों को जिम्बाब्वे की तेज गेंदबाजी की अनुकूल पिचों पर मदद मिलने की उम्मीद है.
बांग्लादेश की बैटिंग में है दम
जहां तक बांग्लादेश की बात है, उनके पास कप्तान अजीजुल हकीम हैं जिन्हें काफी अनुभव है अपने उप-कप्तान जावाद अबरार के साथ, हकीम बांग्लादेश की बल्लेबाजी की अगुवाई करेंगे. अंडर-19 स्तर पर दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा है, जिन्होंने 2024 में हुए टूर्नामेंट के पिछले टूर्नामेंट के बाद से युवा वनडे में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं. कलाम सिद्दीकी, जिन्होंने इस दौरान 857 रन ठोके हैं, वो भी टीम इंडिया को चुनौती पेश कर सकते हैं.
भारत का स्क्वॉड
आयुष म्हात्रे (कप्तान), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, डी. दीपेश, मोहम्मद एनान, आरोन जॉर्ज, अभिज्ञान कुंडू, किशन कुमार सिंह, विहान मल्होत्रा, उधव मोहन, हेनिल पटेल, खिलान ए. पटेल, हरवंश सिंह, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी.
बांग्लादेश का स्क्वॉड
अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), ज़वाद अबरार, समियुन बसीर रतुल, शेख परवेज़ जिबोन, रिज़ान होसन, शहरिया अल अमीन, शादीन इस्लाम, मोहम्मद अब्दुल्ला, फरीद हसन फैसल, कलाम सिद्दीकी अलीन, रिफत बेग, साद इस्लाम रजिन, अल फहद, शहरयार अहमद, इकबाल हुसैन.