India vs Australia Live Streaming, 3rd T20I Match Start Time: मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 4 विकेट से हराकर उसके T20I में विजय अभियान पर ब्रेक लगा दी. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया एशिया कप 2025 में एक भी मैच नहीं हारी थी और खिताब पर कब्जा किया था. अब ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मैच में मेहमान टीम को हराकर 5 T20I मैचों की सीरीज में बढ़त बना ली है. भारतीय टीम होबार्ट में जीत दर्ज करके सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. भारत पहली बार होबार्ट में T20I मैच खेलने जा रहा है.
टीम इंडिया के लिए जीत जरूरी
मेलबर्न में भारतीय टीम ने काफी खराब बल्लेबाजी. इसकी वजह से टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई और उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी. जॉश हेजलवुड के 13 रन देकर 3 विकेट के शानदार स्पैल की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे T20I मैच में भारत को चार विकेट से हरा दिया था. पहले गेंदबाजी करने के फैसले के बाद, कप्तान मिशेल मार्श का फैसला कारगर साबित हुआ और हेजलवुड के शुरुआती झटकों ने भारत को 18.4 ओवर में 125 रन पर रोक दिया.
इसके बाद मार्श ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और 46 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को केवल 13.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर जीत दिला दी. अब टीम इंडिया होबार्ट के बेलेरिव ओवल मैदान में जीत की राह पर लौटना चाहेगी. दिलचस्प बात ये है कि भारत ने होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी कोई T20I मैच नहीं खेला है. हालांकि, उन्होंने यहां एक वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है, जिसमें उन्हें 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस दौरान तीसरे मुकाबले में बारिश की संभावना कम जताई जा रही है.
कैसे रहेगा होबार्ट का मौसम?
होबार्ट में 2 नवंबर को ज्यादातर बादल छाए रहने की उम्मीद है. हालांकि बारिश की संभावना बहुत कम है. इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि यहां पर फैंस को पूरा मैच देखने को मिले.
IND vs AUS : कब-कहां देखें Live Streaming?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा T20I मैच किस दिन खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा T20I मैच रविवार, 2 नवंबर को खेला जाएगा.
भारत-ऑस्ट्रेलिया का ये मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला तीसरा T20I मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.45 बजे से शुरू होगा. इस मैच का टॉस आधे घंटे पहले यानि दोपहर 1:15 बजे होगा.
ऑस्ट्रेलिया के किस मैदान पर टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का ये मुकाबला खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मुकाबला होबार्ट के बेलेरिव ओवल मैदान में खेला जाएगा.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा T20I मैच का लाइव प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा?
स्टार स्पोर्ट्स के पास इस T20I सीरीज के प्रसारण का अधिकार है. स्टार स्पोर्ट्स पर तीसरे T20I मैच का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मुकाबले की Online Streaming किस प्लेटफॉर्म पर होगी?
रविवार, 2 नवंबर को होने वाले इस मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग JIOHotstar की एप या वेबसाइट पर देख सकते हैं.