India vs Australia Live Streaming: सीरीज गंवा चुकी टीम इंडिया के सामने अब क्लीन स्वीप का डर, कब, कहां और कैसे देखें आखिरी मुकाबला?

India vs Australia Live Streaming, 3rd ODI Match Start Time: शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया को पिछले दो वनडे मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार मिली है. अब भारतीय टीम को क्लीन स्वीप का डर सता रहा है. उसे क्लीन स्वीप से बचने के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. 3 वनडे मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे हैं. अब टीम इंडिया आखिरी मुकाबला जीतकर अपने दर्द को कुछ कम करना चाहेगी.

सम्मान बचाने उतरेगी टीम इंडिया

वनडे सीरीज पहले ही गंवा चुकी भारतीय टीम सिडनी में अपना सम्मान बचाने के लिए उतरेगी. 25 अक्टूबर को होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से अच्छे से प्रदर्शन की उम्मीद उनकी टीम कर रही होगी, क्योंकि पर्थ और एडिलेड में खेले गए मैच में वो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.

इसके अलावा कप्तान शुभमन गिल भी दोनों मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने दूसरे वनडे मैच में फिफ्टी ठोकी थी. उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद टीम कर रही होगी. उधर, मिचेल मार्श की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे वनडे मैच में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी.

IND vs AUS : कब-कहां देखें Live Streaming?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच किस दिन खेला जाएगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच शनिवार, 25 अक्टूबर को खेला जाएगा.

भारत-ऑस्ट्रेलिया का ये मैच कितने बजे शुरू होगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला ये मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9.00 बजे से शुरू होगा. इस मैच का टॉस आधे घंटे पहले यानि सुबह 8:30 बजे होगा.

ऑस्ट्रेलिया के किस मैदान पर टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मुकाबला सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मैच का प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा?

स्टार स्पोर्ट्स के पास इस वनडे सीरीज के प्रसारण का अधिकार है. स्टार स्पोर्ट्स पर वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर इस मैच को फ्री में देखा जा सकता है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मुकाबले की Online Streaming किस प्लेटफॉर्म पर होगी?

शनिवार, 25 अक्टूबर को होने वाले इस मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग JIOHotstar की एप या वेबसाइट पर देख सकते हैं.