India vs Australia Live Score, Womens World Cup Semi Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया के सामने 3023 दिन पहले जैसे हालात, होगी आर या पार की लड़ाई

India Women vs Australia Women Live Score, Womens World Cup 2025 2nd Semi Final: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की पहली फाइनलिस्ट तो साउथ अफ्रीका बन चुकी है. अब दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला नवी मुंबई में है, जहां बारिश का भी साया बना हुआ है.

विजय रथ पर ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की टीम महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में अजेय है. उसने ग्रुप स्टेज पर अपने सभी मुकाबले जीते हैं. महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिुहास में भी उनका विजय रथ पिछले 15 मैचों से लगातार जारी है. ऐसे में भारत को अगर सेमीफाइनल का टिकट कटाना है तो सेमीफाइनल में उनका विजय रथ रोकना होगा.

8 साल पहले कमाल कर चुकी है टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया ने 2017 के बाद से ICC टूर्नामेंट में कोई नॉक आउट मुकाबला भी नहीं गंवाया है. हालांकि, 8 साल पहले नॉकआउट में जब उन्हें हार मिली थी तो उन्हें हराने वाली टीम भारत की ही थी. 2017 के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था, जिसमें मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 171 रन की कभी ना भूल पाने वाली इनिंग खेली थी.

कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के पास अगर उसके मजबूत आंकड़े और रिकॉर्ड हैं तो भारत के पास है बुलंद हौसला. अपने घर में खेलने का एहसास और अपने लोगों का फुल सपोर्ट. वैसे एक संयोग ये भी है कि भारतीय टीम उसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है, जिसमें उसने न्यूजीलैंड को हराया है. महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भी ऐसा हुआ है तो हो सकता है कि ये संयोग इस बार भी काम करता दिखे.