India vs Australia Live Score, 4th T20I Todays Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुकी है. सीरीज का आखिरी मैच ब्रिस्बेन के मशहूर गाबा मैदान में खेला जाएगा. इस सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 2-1 से आगे हैं और उसके पास सीरीज जीतने का बड़ा मौका है. टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश की भेट चढ़ गया था. जिसके बाद दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था. लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने लगातार 2 मैच जीतकर वापसी.
दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत का स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), जोश फिलिप (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट कुहनेमन, एडम जम्पा, महली बियर्डमैन, बेन ड्वार्शिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मार्कस स्टोइनिस.