India Tour of Australia: टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया पहुंचने में क्यों हुई देर? सामने आई बड़ी वजह

India Tour of Australia: शुभमन गिल की अगुवाई में अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की चुनौती का सामना करेगी. इसके लिए भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं. बुधवार, 15 अक्टूबर को टीम के खिलाड़ी दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हुए. हालांकि वो ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में देरी से पहुंचे. इसकी वजह से खिलाड़ी काफी थक गए थे. इसकी एक बड़ी वजह सामने आई है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में अपने अभियान की शुरुआत 19 अक्टूबर से करेगी. शुभमन गिल पहली बार ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज की कप्तानी करेंगे.

क्यों देरी से पहुंची टीम इंडिया?

रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया की फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट से चार घंटे देरी से रवाना हुई. इस देरी के कारण सिंगापुर की उड़ान का समय भी बदलना पड़ा. इसकी वजह से टीम इंडिया के खिलाड़ी 16 अक्टूबर को सुबह 4 बजे पर्थ पहुंचे, जबकि उन्हें देर रात 12 बजे ही वहां पहुंच जाना चाहिए था. विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा ऑस्ट्रेलिया पहुंचने वाले पहले बैच के खिलाड़ियों में शामिल हैं.

कड़ी सुरक्षा के बीच होटल पहुंची टीम इंडिया

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में पर्थ एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच टीम इंडिया के खिलाड़ी बाहर निकलकर होटल जाने के लिए बस में सवार हुए. इस दौरान भारतीय फैंस एयरपोर्ट में मौजूद रहे. इस दौरान खिलाड़ियों के चेहरे पर थकान स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के खिलाड़ी 17 और 18 अक्टूबर को प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेंगे. 19 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा लंबे समय के बाद खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. दूसरा और तीसरा वनडे मैच 23 और 25 अक्टूबर को एडिलेड ओवल और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. 29 अक्टूबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी. भारत ने पिछली बार 2020-21 में द्विपक्षीय वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, जहां वे 2-1 से हार गए थे, लेकिन T20I सीरीज में शानदार जीत दर्ज की थी.