India Squad for West Indies Test:वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. कप्तानी शुभमन गिल के पास है और उपकप्तान रवींद्र जडेजा बनाए गए हैं. सरफराज खान को टीम में जगह नहीं मिली है. देवदत्त पडिक्कल की टीम इंडिया में वापसी हुई है. बड़ी खबर ये है कि करुण नायर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. करुण नायर इंग्लैंड सीरीज में फेल रहे थे, वो चार टेस्ट में एक ही अर्धशतक लगा पाए थे. विकेटकीपर ऋषभ पंत फिट नहीं हो पाए हैं इसलिए उनकी जगह नारायण जगदीशन टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. अक्षर पटेल ने भी टेस्ट टीम में वापसी की है.
भारत की टेस्ट टीम: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और नारायण जगदीशन.
भारत-वेस्टइंडीज सीरीज का कार्यक्रम
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर से होगा. पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 10 अक्टूबर से खेला जाएगा. वेस्टइंडीज के कोच डैरेन सैमी ने सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को इशारों ही इशारों में चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि अगर न्यूजीलैंड की टीम भारत को उसके घर पर हरा सकती है तो वो भी ऐसा कर सकते हैं.
वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम
केवरॉन एंडरसन, एलिक अथानाजे, जॉन कैम्पबल, तेगनारायण चंद्रपॉल, शे होप, टेविन इमलाच, ब्रैंडन किंग, रॉस्टन चेज़ (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, खारे पियरे, जॉन वॉरिकन, अल्जारी जोसफ, शेमार जोसफ, एंडरसन फिलिप और जेडन सील्स
भारत-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट के आंकड़े
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अबतक 100 टेस्ट मैच हुए हैं. भारत ने कुल 23 टेस्ट जीते हैं और वेस्टइंडीज को 30 में जीत मिली है. दोनों के बीच कुल 47 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं. भारत ने वेस्टइंडीज को लगातार 9 टेस्ट सीरीज में हराया है. वेस्टइंडीज की टीम भारत से आखिरी बार टेस्ट सीरीज साल 2002 में जीती थी. भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ दबदबे का अंदाजा आप इस बात से लगाइए कि पिछली पांच में से तीन टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने विंडीज का क्लीन स्वीप किया है.