India Playing 11: बुमराह नहीं खेलेंगे? बांग्लादेश के खिलाफ ये हो सकती है भारत की Playing 11

India vs Bangladesh Playing 11: भारत और बांग्लादेश के बीच 24 सितंबर को टक्कर होनी है. इस मैच में भारतीय टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी? क्या होगा टीम में बदलाव? ये बड़ा सवाल है. भारतीय टीम को लेकर कोई खबर तो सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है. वो इसलिए क्योंकि टीम इंडिया को 24 सितंबर के बाद 26 सितंबर को भी मैच खेलना है और फिर 28 सितंबर को फाइनल मैच है. मतलब 6 दिन में टीम इंडिया के 3 मैच हो सकते हैं और इसीलिए बुमराह को आराम दिया जा सकता है. वैसे जसप्रीत बुमराह पाकिस्तान के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए थे और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला था ऐसे में उन्हें आराम देने का फैसला शायद सही होगा.

बुमराह नहीं खेले तो अर्शदीप उतरेंगे मैदान में

अगर जसप्रीत बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेले तो उनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिलना तय होगा. अर्शदीप भी इस टूर्नामेंट में एक ही मैच खेले हैं. उन्होंने ओमान के खिलाफ एक मैच खेला और उन्हें एक कामयाबी मिली थी. अब देखना ये है कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिलता है या नहीं. अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी बांग्लादेशी बल्लेबाजों को परेशान भी कर सकती हैं. ये खिलाड़ी इस टीम के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज में 2 मैच में चार विकेट लेने में कामयाब रहा था. बुमराह को आराम के अलावा शायद ही टीम में कोई बदलाव होगा.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह.

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड

भारत का बांग्लादेश के खिलाफ कमाल रिकॉर्ड है. दोनों टीमों के बीच अबतक 17 टी20 हुए हैं जिसमें से 16 मैच टीम इंडिया ने जीते हैं. बांग्लादेश ने सिर्फ एक मैच जीता है और ये जीत भी उसे 6 साल पहले 2019 में मिली थी.