चार बार के वर्ल्ड चैंपियनशिप विजेता एंडर्स एंटोनसन पर साढ़े 4 लाख रुपये का जुर्माना इसलिए लगा दिया गया है क्योंकि उन्होंने दिल्ली में खेलने से इनकार कर दिया. एंटोनसन ने दिल्ली में चल रहे इंडियन ओपन में खेलने से मना कर दिया है. (फोटो-पीटीआई)
एंटोनसन इसलिए दिल्ली नहीं आए क्योंकि इस शहर में काफी ज्यादा वायु प्रदूषण है. एंटोनसेन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इसका खुलासा किया. उन्होंने लिखा, ‘कई लोग जानना चाहते हैं कि मैंने लगातार तीसरे साल इंडिया ओपन से अपना नाम वापस क्यों ले लिया है। दिल्ली में इस समय काफी प्रदूषण को देखते हुए मैंने ये फैसला लिया. मुझे नहीं लगता कि दिल्ली बैडमिंटन टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए सही जगह है.'(फोटो-पीटीआई)
डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी एंटोनसन ने इंस्टाग्राम पर दिल्ली के AQI का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें एक्यूआई 348 दिखाया गया. बता दें दिल्ली में सर्दियों में मौसम काफी खराब रहता है, जिसे डॉक्टरों ने भी सेहत के लिए काफी खराब बताया है.(फोटो-पीटीआई)
एंटोनसेन ने लिखा, ‘उम्मीद है कि गर्मियों में दिल्ली में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के दौरान स्थिति बेहतर होगी. लेकिन बीडब्ल्यूएफ ने मुझ पर एक बार फिर 5,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया है.'(फोटो-पीटीआई)
बता दें नियमों के तहत अगर टॉप खिलाड़ी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर लेवल 1 से 3 टूर्नामेंटों में हिस्सा लेने में नाकाम रहते हैं तो उन्हें 4.5 लाख रुपये जुर्माना देना होता है.(फोटो-पीटीआई)



