India ODI Squad: 2 साल बाद टीम इंडिया में लौटा ये खिलाड़ी, 4 खिलाड़ियों की हुई वापसी

India ODI Team: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. 15 सदस्यीय टीम का ऐलान रविवार शाम को किया गया जिसका कप्तान केएल राहुल को चुना गया है. रेगुलर कप्तान शुभमन गिल चोट की वजह से वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. सिर्फ गिल ही नहीं श्रेयस अय्यर भी टीम में नहीं हैं, उन्हें भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोट लग गई थी. हालांकि इन दो खिलाड़ियों को चोट लगने की वजह से दो खिलाड़ियों को फायदा मिला है. लंबे समय बाद उनकी टीम में वापसी हुई है. एक खिलाड़ी तो पूरे दो साल के बाद टीम में आया है.

ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी

ऋतुराज गायकवाड़ साल 2023 के बाद पहली बार भारतीय वनडे टीम में लौटे हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने हाल ही में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस टीम के खिलाफ शतक और अर्धशतक ठोक कुल 210 रन बनाए थे. सेलेक्टर्स ने उनकी इस परफॉर्मेंस को सलाम किया. बता दें ऋतुराज गायकवाड़ लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा बैटिंग औसत वाले बल्लेबाज भी हैं. गायकवाड़ ने 86 पारियों में 57.39 की औसत से 4534 रन बनाए हैं जिसमें 17 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं.

ऋषभ पंत की भी वापसी

गायकवाड़ के अलावा ऋषभ पंत की भी वापसी हुई है. वो चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार वनडे टीम में लौटे हैं. रवींद्र जडेजा जो कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में नहीं खेले थे, उन्हें भी साउथ अफ्रीका सीरीज में मौका मिला है. बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी टीम में मौका मिला है. हालांकि इन चार नामों में सिर्फ जडेजा और तिलक वर्मा ही हैं जिन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. पंत और गायकवाड़ का प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल नजर आ रहा है.

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल और अर्शदीप सिंह.