भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की एजीएम में टीम इंडिया के दो नए सेलेक्टर्स का ऐलान किया गया है. एस शरत और सुब्रतो बैनर्जी की जगह पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह को नया सेलेक्टर चुना गया है. बड़ी बात ये है कि पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार को ये जिम्मेदारी नहीं मिल पाई. प्रवीण रोहित शर्मा के बेहद करीबी हैं लेकिन नॉर्थ जोन से 2007 टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह को ये जिम्मेदारी दे दी गई. ईस्ट जोन से प्रज्ञान ओझा सेलेक्टर बने हैं जिन्होंने भारत के लिए 24 टेस्ट, 18 वनडे और 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
बीसीसीआई के नए सेलेक्टरों के बारे में जानिए
आरपी सिंह की बात करें तो बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ने भारत के लिए 14 टेस्ट में 40 विकेट झटके हैं. वनडे में उन्होंने 58 मैचों में 69 विकेट हासिल किए. टी20 में इस खिलाड़ी ने 10 मैचों में 15 विकेट झटके. आरपी सिंह ने लंबे समय तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है और उन्होंने 94 फर्स्ट क्लास मैचों में 301 विकेट लिए हैं.लिस्ट ए में उनके नाम 190 और टी20 में उन्होंने 146 विकेट झटके हैं.