IND A vs SA A: एक ओर जहां साउथ अफ्रीका की सीनियर टीम ने भारत को कोलकाता टेस्ट में हरा दिया वहीं उसकी ए टीम भी भारतीय गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई करती नजर आई. राजकोट में इंडिया ए के खिलाफ साउथ अफ्रीका ए के दो ओपनरों ने कमाल बैटिंग करते हुए ताबड़तोड़ शतक ठोके. लुहान ड्री प्रिटोरियस और रिवाल्डो मूनसैमी ने 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी तो की ही, साथ ही उन्होंने शतक भी लगाए. बड़ी बात ये है कि भारतीय टीम ने 8 गेंदबाज इस्तेमाल किए लेकिन सभी नाकाम साबित हुए.
रिवाल्डो और प्रिटोरियस का कहर
रिवाल्डो और प्रिटोरियस ने राजकोट की पाटा पिच पर कमाल बैटिंग करते हुए पहले विकेट के लिए 241 रन जोड़े. साउथ अफ्रीका ए के दोनों ही खिलाड़ियों ने भारतीय गेंदबाजों को निशाने पर लिया. खासतौर पर लुहान-ड्री प्रिटोरियस ने तेजी से बैटिंग करते हुए 98 गेंदों में शतक लगाया. रिवाल्डो ने शतक पूरा करने के लिए 123 गेंद ली लेकिन उन्होंने अपनी पारी में कई दिलकश शॉट्स खेले.
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होनी है वनडे सीरीज
बता दें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेली जानी है जिसमें तीन मैच होंगे. इस सीरीज से पहले लुहान ड्री प्रिटोरियस का रन बनाना साउथ अफ्रीका के लिए अच्छी खबर है क्योंकि ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है. महज 19 साल के लुहान तूफानी बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. इंडिया ए के खिलाफ भी उन्होंने ताबड़तोड़ 6 छक्के लगाए.
गायकवाड़ ने दिखाया है कमाल
वैसे इंडिया-ए की बात करें तो इस टीम के लिए ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने कमाल बैटिंग की है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2 पारियों में 185 की औसत से 185 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. उनके अलावा तिलक वर्मा ने भी अच्छी बैटिंग की है. हालांकि अभिषेक शर्मा अपना असर छोड़ने में नाकाम रहे हैं.